छतरपुर। जिले के हरपालपुर शहर में गुरुवार को युवा महेंद्र विश्वकर्मा ने नगर परिषद अध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ से मुलाकात की. महेंद्र विश्वकर्मा ने सभी शहरवासी की तरफ से नगर परिषद अध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ को लहचूरा सड़क के गड्ढे भराव करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष ने तीन दिन में भराव करने के आश्वासन दिए हैं.
हरपालपुर शहर के लहचूरा रोड पर बारिश के कारण सड़कों पर बड़े- बड़े गड्ढे और सड़क जर्जर हो चुकी हैं. जिसके चलते दोनों तरफ के लोगों को आवागमन में बेहद समस्या आ रही है. इसके साथ ही बारिश के चलते सड़कों पर कीचड़ होने लगे है. वहीं सावन महीना होने से श्रद्धालुओं का इस मार्ग से सरसेड़ पावन धाम आना- जाना होता है. महिलाओं, वार्डवासियों के साथ आने वाले भक्तों को लगाातर समस्या हो रही है.