छतरपुर।खुजराहो स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की समय से ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई. मरीज नारायण तिवारी को दिल का दौरान पड़ने के बाद परिजनों ने खुजराहो स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने के चलते उन्हें 40 मिनिट तक ऑक्सीजन नहीं मिल सका. जिसके चलते उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई.
अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप - खजुराहो अस्पताल में ऑक्सीजन मिलने से मरीज की मौत
खजुराहो स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज को समय से ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई, परिजनों ने इस घटना के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है.
परिजनों ने नारायण की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों को ठहराया है. खुजराहो नगर अस्पताल में इससे पहले भी लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस तरह का बड़ा मामला पहली बार सामने आया है. जहां एक मरीज को समय से इलाज तक नहीं मिल सका.
खजुराहो की पहचान देश भर में विश्व पर्यटक स्थल के रुप में होती है, यहां के अस्पतालों का ये हाल होगा तो व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाजिमी है. इससे पहले भी कई बार मरीज को थोड़ी सी बीमारी के चलते जिला अस्पताल छतरपुर रेफर कर दिया जाता है, लेकिन इस बार मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से मौत हो जाना एक गंभीर मामला है.