छतरपुर। पुलिस लाइन में पदस्थ सिपाही पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है, महिला ने बताया कि पिछले दो साल में कई बार उसने उसका रेप किया, इस दौरान उसे एक बच्चा भी हुआ है और अब आरोपी सिपाही महिला से शादी करने से इनकार कर रहा है. जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की है.
पत्नी की मदद से सिपाही ने दो साल तक किया रेप, मां बनने पर शादी से किया इनकार - Woman complained to SP
छतरपुर में एक महिला ने सिपाही पर बिन ब्याही मां बनाने का आरोप लगाया है, महिला का कहना है कि शादी का झांसा देकर वो दो साल में कई बार उसका रेप किया, इस दौरान वह मां भी बन गई, इस घिनौने खेल में आरोपी की पत्नी भी शामिल थी.
कॉन्सेप्ट इमेज
पीड़िता ने बताया कि वो 2 साल पहले पढ़ने के लिए छतरपुर गई थी. इस दौरान सिपाही उसके संपर्क में आया और बहन बनाते हुए हर संभव मदद की बात कही. कुछ दिनों तक अपने साथ रखा और बाद में पन्ना ले गया. जहां झांसा देकर कई बार बलात्कार किया, जबकि आरोपी पुलिसकर्मी पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी उसके साथ रहती है. महिला का आरोप है कि इस कृत्य में सिपाही की पत्नी भी शामिल है. पीड़िता ने एसपी से आरोपी और उसकी पत्नी पर कार्रवाई करने की मांग की है.