छतरपुर: कंप्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें. इस मुश्किल की घड़ी में संत समाज सरकार के साथ हैं.
कंप्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, साधु-संतों के लिए उठाई ये मांग - Prime Minister
कंप्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने संत समाज को उचित व्यवस्था करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने गौशालाओं में चारा सहित कई मांग की गई हैं.
कंप्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि देश में लॉकडाउन की वजह से सैकड़ों संत-महात्मा जिनकी जीविका समाज के सहयोग से चलती थी. वे आज संकट में है. साथ ही कई गौशालाओं में भूसे की कमी हो रही है. जिस प्रकार सरकार गरीबों और विभिन्न स्थानों पर फंसे नागरिकों को सरकार जरूरी चीजें मुहैया करवा रही है, उसी प्रकार संत महात्माओं और गौमाता के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए.
Last Updated : Mar 28, 2020, 7:10 PM IST