छतरपुर।नौगांव शहर के जेल रोड पर रहकर चाट टिकिया का ठेला लगाकर परिवार का गुजर करने वाले एक पिता ने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बेटी का रिश्ता टूटने से दुखी होकर पिता मौत को गले लगा लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बेटी का रिश्ता टूटने से दुखी पिता ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस - Suicide case in Naugaon
नौगांव शहर में दुखी पिता ने सुसाइड कर लिया. पिता टिकिया का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था. बेटी का रिश्ता टूटने से दुखी पिता ने मौत के गले लगाया. पुलिस जांच में जुटी है.
पिता ने किया सुसाइड:जानकारी के अनुसार, जालौन (यूपी) निवासी 38 वर्षीय प्रीतम राजपूत जेल रोड पर एक मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. वह चाट टिकिया का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे. पत्नी ने भी कुछ दिन बाद सब्जी की दुकान लगाकर अपने पति का सहयोग कर रही थी. रविवार की रात प्रीतम राजपूत चाट टिकिया का दुकान बंद कर घर में खाना खाकर सो गया. रविवार सोमवार की दरमयानी रात 3 बजे के लगभग प्रीतम की पत्नी किसी काम से उठी तो देखा कि पति ने सुसाइड कर लिया है. पड़ोस के लोगों के सहयोग से एंबुलेंस से सिविल अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. पत्नी सहित बच्चों में चीख पुकार मच गई.
बेटी की रिश्ते टूटने से पिता था दुखी:सूत्रों से पता चला है कि प्रीतम राजपूत ने अपनी बड़ी बेटी का विवाह रिश्ता पास के ही बरट सरेडी गांव में तय किया था. रिश्ता तय होने के बाद पिता ने तिलक का कार्यक्रम कर दिया. तिलक कार्यक्रम के बाद अचानक से लड़के पक्ष ने यह कहते हुए रिश्ता तोड़ दिया कि लड़की बाइक चलाते हुए शहर में घूमती है. जबकि लड़की और उसकी मां कहीं काम करने जाती थी, लेकिन लड़के पक्ष ने बात नहीं मानी. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने बैठकर समझौता कराते हुए तिलकोत्सव आदि कार्यक्रम में खर्च हुए रुपए वापस दिलाए थे. जिससे आहत होकर पिता ने आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि "प्रथम दृष्टय आत्महत्या बताया जा रहा है. पुलिस बारीकी से पूरी जांच पड़ताल जुट गई है.