छतरपुर।जिले के नौगांव सब जेल में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. मामले की जानकारी लगने पर सब जेल निरीक्षक ने आलाअधिकारियों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर न्यायाधीश, थाना पुलिस, एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है और मृत कैदी के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, कैदी की मौत की जानकारी मिलने पर परिजन भी सब जेल पहुंच गए हैं और जेल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.
नौगांव सब जेल में कैदी ने की आत्महत्या :बताया जा रहा है कि नौगांव सब जेल में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है, जिसे धारा 354 खा 7/8 पॉस्को के तहत 6 दिसंबर 2022 को 4 साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं, आज यानी शुक्रवार की सुबह 7 बजे कैदी ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना के बाद सब जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही नौगांव सब जेल अधीक्षक अरविंद खरे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.