छतरपुर। क्रिकेट के विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. (chhatarpur murder case) मामले की जानकारी के बाद सीएसपी लोकेंद्र सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि, युवक को पहले मारी गोली गई थी फिर चाकू गोदकर हत्या की गई है. मृतक युवक का नाम अमन खान बताया जा रहा है.
खेलते समय हुई कहासुनी:हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मृतक युवक अमन खान का आरोपियों से क्रिकेट को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद आरोपियों ने देर शाम इस घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मौके पर एफएसएल से वैज्ञानिक तथ्य जुटाए जा रहे हैं.
Jabalpur Murder Case: आदित्य के कातिलों तक नहीं पहुंची पुलिस, परिजनों ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से लगाई मदद की गुहार
पुलिस से परेशान युवक ने की आत्महत्या:इधर गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले के गुलाबरा में आकाश शर्मा नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद आकाश के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उस पर झूठे केस में फंसा कर पुलिस कर्मियों द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी. इसी बात से वह परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया है. परिजनों ने इसकी शिकायत एसपी से भी की है. परिजनों का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों ने आकाश शर्मा को परेशान किया था. उनके खिलाफ कड़ी से कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की आरोपों की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.