छतरपुर। शनिवार को जिले के महाराजपुर थाना के सामने स्थित मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया युवक का आरोप था कि "महाराजपुर पुलिस जुआ माफियाओं को खुलेआम संरक्षण देती है और आम नागरिकों पर जुल्म सितम करती हैं, इसलिए वह पुलिस की प्रताड़ना से तंग युवक चढ़कर आत्महत्या करने आया है." हालांकि कई घंटों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद युवक को टावर से उतारा गया, फिलहाल एसडीओपी ने एसपी के आदेश पर इस मामले पर जांच पड़ताल शुरू की है.
पुलिस ने की भवनाएं आहत, इसलिए आत्महत्या के लिए टावर पर चढ़ा: टावर पर चढ़े युवक भरत चौरसिया का कहना है कि उसने पिछले दिनों जुआ माफियाओं के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी, इसके बाद पुलिस ने उसके भतीजे के विरुद्ध मामला दर्ज किया एवं उसके भतीजे सहित उसके साथ मारपीट एवं गाली गलौज की, जिससे आहत होकर वह आत्महत्या करने के लिए टावर पर चढ़ गया था. मौके पर एसडीओपी डॉक्टर सलिल शर्मा एवं भाजपा नेता अवनींद्र पटेरिया ने समझाइश दी एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने टॉवर पर चढ़े युवक को फोन पर बात करके दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया, इसके बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा.