मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur Road Broke Down: निर्माण के सप्ताह भर में ध्वस्त हुई 4 किमी की सड़क, डामर फाड़ के अंकुरित हो रहे पौधे - एमपी हिंदी न्यूज

छतरपुर जिला मुख्यालय से 38 किमी दूर ग्राम कूंड़ से अचट्ट तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बन रही 4 किमी लंबी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. सड़क की क्वालिटी इतनी घटिया है कि निर्माणधीन सड़क का डामर हाथ से उखड़ रहा है, तो वहीं डामर फाड़ कर पौधे अंकुरित होकर सड़क से बाहर निकल रहे हैं.

road collapsed in a week in chhatarpur
छतरपुर में ध्वस्त हुई सड़क

By

Published : Jul 12, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 6:44 PM IST

छतरपुर में ध्वस्त हुई सड़क

छतरपुर।अभी तक आपने खेतों और जमीन में पौधे अंकुरित होते हुए देखे होंगे. लेकिन एमपी अजब है और यहां के अधिकारी गजब हैं, इसलिए एमपी की सड़कों पर पौधे अंकुरित हो रहे हैं. एमपी के अधिकारी जो न करें कम हैं. देश के प्रधानमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उन्हीं प्रधानमंत्री के नाम से ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार करने में जुटे हैं.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क:जानकारी के मुताबिक, छतरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कूंड़ से ग्राम पंचायत अचट्ट तक चार किमी लंबी प्रधानमंत्री सड़क का दुरुस्तीकरण कार्य किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बन रही यह निर्माणधीन सड़क अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. विभाग के अनुसार, यह ठेका छतरपुर की फर्म कुमार कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. भ्रष्टाचार की इस 4 किमी लंबी सड़क को ठेकेदार के द्वारा लगभग 2 किमी तक निर्माण पूरा कर लिया है तो वहीं लगभग 1 किमी की सड़क पर ठेकदार के द्वारा सिंगल कोट किया जा चुका है. जबकि 1 किमी लंबी सड़क पर अभी भी कार्य बाकी है.

डामर फाड़ कर पौधे हो रहे अंकुरित: निर्माण पूरे हो चुके 2 किमी लंबे मार्ग की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि निर्माण के अभी 15 दिन भी नहीं बीते हैं और सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है. इतना ही नहीं सड़क का डामर फाड़ कर पौधे अंकुरित होने लगे हैं. मामले की पड़ताल करने जब ईटीवी भारत मध्य प्रदेश की टीम मौके पर पहुंची तो अलग ही नजारा देखने को मिला.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

ग्रामीणों ने लगाए आरोप: मौके पर मिले ग्रामीण देवेंद्र पटेल और देवीदीन यादव ने बताया कि ''अभी लगभग 15 दिन पहले सड़क का निर्माण हुआ है, लेकिन सड़क निर्माण के कुछ दिन ही गुजरें हैं कि सड़क जगह जगह से उखड़ने लगी है. क्वालिटी इतनी घटिया किस्म की है कि सड़क के डामर मैटेरियल को हाथ से उखाड़ने पर थिक्के निकल रहे हैं. सड़क की क्वालिटी देखकर लगता है कि जैसे गिट्टी में डामर की जगह काला रंग, मोबियाअल या कोयल मिलाकर नाम की सड़क बना दी गई हो. ग्रामीणों के अनुसार, किसी मिट्टी के ऊपर तेज रोलिंग हो जाए तो पौधे अंकुरित नहीं होते हैं लेकिन इस सड़क पर पौधे अंकुरित हो रहे हैं जिससे सड़क की गुणवत्ता का पता चल रहा है."

दोषियों पर होगी कार्रवाई: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महा प्रबंधक मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी का कहना है कि ''मैं एसडीओ और सब इंजिनियर को भेजकर मामले की जांच करवाता हूं, जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी.''

Last Updated : Jul 12, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details