मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बर्थ-डे पर बिल्ली ने काटा केक, गिफ्ट्स लेकर आए नाते-रिश्तेदार, देखिए मजेदार वीडियो - छतरपुर

छतरपुर में रहने वाले एक परिवार ने अपनी बिल्ली का बर्थडे मनाया, बिल्ली के 1 साल की हो जाने पर केक काटा गया, साथ ही पड़ोसियों समेत रिश्तेदारों को भी बुलाया गया.

बर्थ-डे पर बिल्ली ने काटा केक
बर्थ-डे पर बिल्ली ने काटा केक

By

Published : Sep 3, 2021, 5:20 PM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बिल्ली के 1 बच्चे का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया गया. बिल्ली के बर्थडे (Cat birthday) पार्टी में पड़ोसी और रिश्तेदारों को मिलाकर 40 से 50 लोग शामिल हुए. इस दौरान बिल्ली ने केक काटा और पार्टी में मौजूद लोगों ने उसका जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बर्थडे पार्टी में आए लोग इस बिल्ली (Cat) के लिए गिफ्ट्स (Gifts) भी लेकर आए थे.

बर्थ-डे पर बिल्ली ने काटा केक

छतरपुर के संकट मोचन पहाड़िया के पास रहने वाली दो बहनों मंतशा एवं नैना एक साल पहले एक बिल्ली (Cat) को अपने घर लेकर आए थे. इन्होंने इस बिल्ली का नाम जैरी रखा था. जैरी जब एक साल का हो गया, तो नैना और मंतशा ने उसका बर्थडे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग की. इस दौरान घर में आयोजित बर्थडे (Cat birthday) पार्टी में दोस्तों और पड़ोसियों के अलावा रिश्तेदारों को भी बुलाया गया.

11 सितंबर से महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं को मिलेगी एंट्री, हर दिन 1000 लोगों को मिलेगा प्रवेश, जानिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

नैना और मंतशा ने बताया कि जैरी उनके परिवार का सदस्य है. इसलिए उसके 1 साल का होने पर उन्होंने जश्न की तैयार की. जैरी के बर्थडे में उसके मनपसंद की चीजें बनाई गई थी. जैरी के केक और बिस्किट के अलावा दाल, चावल, खीर और चिकन पसंद है. उसके बर्थडे पर ये सभी चीजे बनाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details