छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बिल्ली के 1 बच्चे का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया गया. बिल्ली के बर्थडे (Cat birthday) पार्टी में पड़ोसी और रिश्तेदारों को मिलाकर 40 से 50 लोग शामिल हुए. इस दौरान बिल्ली ने केक काटा और पार्टी में मौजूद लोगों ने उसका जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बर्थडे पार्टी में आए लोग इस बिल्ली (Cat) के लिए गिफ्ट्स (Gifts) भी लेकर आए थे.
छतरपुर के संकट मोचन पहाड़िया के पास रहने वाली दो बहनों मंतशा एवं नैना एक साल पहले एक बिल्ली (Cat) को अपने घर लेकर आए थे. इन्होंने इस बिल्ली का नाम जैरी रखा था. जैरी जब एक साल का हो गया, तो नैना और मंतशा ने उसका बर्थडे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग की. इस दौरान घर में आयोजित बर्थडे (Cat birthday) पार्टी में दोस्तों और पड़ोसियों के अलावा रिश्तेदारों को भी बुलाया गया.