मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जय किसान ऋण माफी योजना शिविर का आयोजन, किसानों की समस्याओं का हुआ समाधान - छतरपुर न्यूज

जिला सहकारी बैंक की बिजावर शाखा में जय किसान ऋण माफी योजना के तहत शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया.

camp-organized-under-jai-kisan-loan-waiver-scheme-in-chhtarpur
जय किसान ऋण माफी योजना शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 27, 2019, 7:40 PM IST

छतरपुर। कलेक्टर के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक की बिजावर शाखा में फसल ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उन किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया. जिन्होंने पिंक फॉर्म-1 और पिंक फॉर्म-2 के तहत आवेदन किया था.

महाप्रबंधक के.एल रैकवार ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत शाखा में पिंक फॉर्म-1 भरने वाले 136 किसानों में से 115 और पिंक फार्म-2 के 785 फॉर्म में से 465 किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया. ये शिविर का चौथा दिन था.

क्या है पिंक फार्म-1 और 2

पिंक फार्म-1 के जरिए ऐसे किसानों ने आवेदन किया है. जिनका नाम जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल नहीं हो पाया था. वहीं फार्म-2 में उन किसानों ने आवेदन किया जिनके नाम पर कर्ज नहीं था, फिर भी उनका नाम कर्जमाफी की लिस्ट में आ गया. इसके अलावा ऋण की राशि में अंतर पाए जाने वाले किसानों ने भी पिंक फार्म-2 भरा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details