छतरपुर।जिले के नौगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 27 अप्रैल और 28 अप्रैल 2020 की देर रात पंजाब के रोपड़ में फंसे छात्र-छात्राओं के दल को प्रशासन के सहयोग से वापस लाया गया. नोडल अधिकारी एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार बीपी सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पंजाब से लौटे सभी सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन कराया गया. ये सब मध्य प्रदेश के खांचरौद नवोदय, उज्जैन, अमरकंटक और नौगांव नवोदय विद्यालय के छात्र थे.
पंजाब में फंसे 23 छात्र-छात्राओं की मदद के लिए आई बस, जांच कर किया गया क्वॉरेंटाइन
पंजाब के रोपड़ जिले में माइग्रेशन के लिए गये जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र- छात्राएं लॉकडाउन की वजह से फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन की मदद से वापस लाया गया है.
पिछले दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय के 23 छात्र-छात्राओं का दल माइग्रेशन त्रिभाषी प्रशिक्षण के लिए पंजाब के रोपड़ गया हुआ था. प्रशिक्षण के दौरान पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी. इसके बाद छात्र-छात्राएं वहां फंस गए. फंसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर सहित मानव संसाधन विकास मंत्री को ट्वीट कर उन्हें वापस लाने में सहयोग की अपील की थी, जिसके बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम बीबी गंगेले को नोडल अधिकारी बनाते हुए टीम का गठन किया, जिस पर पंजाब प्रशासन से बातचीत करते हुए फंसे हुए छात्रों को वापस लाने के प्रयास किये गये. पंजाब प्रशासन के सहयोग के बाद रोपड़ जिले के चमकौर साहिब से ऐस्कोर्ट टीचर रविन्दर सिंह, कुलविंदर शर्मा और अन्य शिक्षक-शिक्षकों के साथ फंसे 23 छात्र-छात्राओं को एक यात्री बस की मदद से छतरपुर के लिए रवाना कर दिया गया. हालांकि वापस पहुंचाने के बाद ऐस्कोर्ट टीचर सहित अन्य शिक्षकों और पुलिस अधिकारी वापस पंजाव के लिए रवाना हो गए.