मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में आए बुंदेली रैपर ने मचाई धूम - बुंदेली रैपर प्रदीप राज

खजुराहो में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली गीतों ने खूब धूम मचाई. बुंदेली रैपर प्रदीप राज ने अपने गाने से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया.

Bundeli rapper came to Khajuraho film festival
फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली रैपर ने मचाई धूम

By

Published : Dec 21, 2019, 3:57 PM IST

छतरपुर। खजुराहो में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली गीतों ने धूम मचा रखी है. बीती रात फेस्टिवल में आए बुंदेली रैपर प्रदीप राज ने एक से एक बुंदेली गीतो की प्रस्तुति दी. जिसके बाद पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यह पहला मौका था जब दूर-दूर से लोग देसी कलाकारों को देखने आए थे.

फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली रैपर ने मचाई

दमोह में रहने वाले पुष्पेंद्र राज अपने एक गाना 'कल्लू की बाई' को लेकर बेहद चर्चित है. पुष्पेंद्र राज दमोह जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं और वह खुद ही गीत लिखते हैं, साथ ही खुद अपने गीतों को कंपोज भी करते हैं.

प्रदीप राज द्वारा गाया गया गाना 'कल्लू की बाई' इन दिनों पूरे बुंदेलखंड में धूम मचा रहा है. साथ ही यूट्यूब में भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है. एक समय पर इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. प्रदीप राज को लोग S1 P1 के नाम से जानते हैं यह बुंदेलखंड के पहले रैपर हैं, जो बुंदेली में गाना गाते हैं. फिल्म फेस्टिवल में लोगों ने इनके को खूब इंजॉय किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details