मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खून मांगती है यह जमीन ... छतरपुर जिले के एक गांव में सड़क किनारे लगा यह बोर्ड क्यों है चर्चा में

छतरपुर जिले का गांव हिम्मतपुरा इन दिनों चर्चा में है. गांव में एक जमीन पर अजीबोगरीब बोर्ड लगा है. बोर्ड में लिखा कि यह जमीन विवादित है. यह जमीन खून मांगती है. कई सालों से गांव के बाहर मुख्य सड़क के किनारे पर यह बोर्ड लगा है. (Board put up in family dispute) (This land asks for blood)

This land asks for blood
खून मांगती है यह जमीन

By

Published : May 12, 2022, 12:11 PM IST

छतरपुर।जिले का गांव हिम्मतपुरा इन दिनों चर्चा में है. गांव में एक जमीन पर अजीबोगरीब बोर्ड लगा है. बोर्ड में लिखा कि यह जमीन विवादित है. यह जमीन खून मांगती है. कई सालों से गांव के बाहर मुख्य सड़क के किनारे पर यह बोर्ड लगा है. छतरपुर जिले का एक छोटे से गांव में लगा एक साइन बोर्ड चर्चाओं में है. मामला छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव का है, जहाँ गांव से दूर मुख्य सड़क के किनारे एक साइन बोर्ड पिछले कई सालों से लगा हुआ है.

खून मांगती है यह जमीन

जमीन पर पारिवारिक विवाद :हिम्मतपुरा गांव में लगा ये साइन बोर्ड जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है है. बताया जाता है कि जमीनी विवाद के चलते ये बोर्ड लगाया गया है. जानकारी के अनुसार यह जमीन गांव में ही रहने वाले किसी तिवारी परिवार की है, जिनका आपस में पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. जमीन के विवाद के चलते दोनों परिवारों में कई बार झगड़े भी हुए हैं. जमीन गुल्ही तिवारी के नाम है और गांव में ही रहने वाले लक्कू तिवारी का आपस मे विवाद है.

जबलपुर से विद्युत विभाग के जेई का वीडियो वायरल, कहा- अधिकारी कर्मचारियों का शोषण करना बंद कर दें

अब जागी पुलिस, हटेगा बोर्ड :ये बोर्ड चर्चा में आने के बाद पुलिस अब हरकत में आई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि हाल ही में मामला संज्ञान में आया है. थाना प्रभारी को बोला गया है. इस तरह का साइन बोर्ड हटाया जाएगा. (Board put up in family dispute) (This land asks for blood)

ABOUT THE AUTHOR

...view details