छतरपुर। टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र खटीक ने बड़ी बढ़त बना ली है. यहां वीरेंद्र खटीक एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे है.वो भी तब जब इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष था. कांग्रेस ने जहां किरण अहिरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं सपा के आरडी प्रजापति भी चुनावी मैदान में खम ठोंक रहे हैं.
टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर त्रिकोणनीय मुकाबले के बीच बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक आगे, कहा- पूर्ण बहुमत से बनेगी मोदी सरकार
वीरेंद्र खटीक ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी जनता एक बार फिर मोदी के पक्ष में वोट करेगी. यही वजह है कि एक बार फिर बीजेपी लगातार बढ़त लेकर जीत दर्ज कर रही है.
टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से वीरेंद्र खटीक की निर्णायक बढ़त लेने के बाद छतरपुर जिले में हो रही मतगणना स्थल पर पहुंचे.यहां उन्होंने मतगणना केंद्रों का जायजा लिया. वीरेंद्र खटीक ने जीत का दावा करते हुए कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है.निश्चित तौर पर यह आम जनता की जीत है.
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी जनता एक बार फिर मोदी के पक्ष में वोट करेगी. यही वजह है कि एक बार फिर बीजेपी लगातार बढ़त लेकर जीत दर्ज कर रही है.वीरेंद्र खटीक से जब उनके विरोध के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा विरोध कहीं कुछ नहीं था. यह कुछ लोगों के दिमाग की उपज थी. यही वजह रही कि जो लोग मेरा विरोध कर रहे थे उन्हें जनता ने खुद नकार दिया.