छतरपुर।देश की मशहूर कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों चर्चा में हैं, उनके प्रशंसकों को ये जानने की जल्दी आखिर वे कब और किससे शादी करेंगे. फिलहाल इन सब बातों पर अंकुश लगाते हुए बागेश्वर धाम सरकार ने खुद ही बड़ा बयान दिया है. दरअसल 26 साल के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शादी को लेकर कहा है कि "हम जल्द ही शादी करेंगे." दरअसल देर रात छतरपुर में बागेश्वर धाम का दरबार लगा था, इस दौरान ही उन्होंने यह बयान दिया है.
शादी को लेकर क्या कहा बागेश्वर धाम ने:एमपीके छतरपुर जिले में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात बागेश्वर धाम का दरबार लगा था, इस दौरान जब शादी की बात उठी तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद ही अफवाहों पर अंकुश लगाते हुए हजारों लोगों के बीच कह दिया कि"अक्सर हमारी शादी की बात भी चलती रहती है. अब देखिए, हम कोई साधु या महात्मा नहीं हैं, हम बहुत ही साधारण व्यक्ति हैं. हम अपने प्रभु बालाजी के चरणों में रहते हैं, हमारे ऋषि-मुनियों की परंपरा में भी बहुत से महापुरुषों ने गृहस्थ जीवन बिताया है और फिर भगवान भी तो गृहस्थ जीवन में ही प्रकट हुए थे. यानी कि पहले ब्रह्मचारी, फिर गृहस्थ, वानप्रस्थ और फिर संन्यास की परंपरा है और उसी पर हम भी अग्रसर होंगे. हम बहुत जल्द शादी करेंगे और सबको बुलाएंगे, लेकिन ज्यादा लोगों को बुला नहीं सकते, संभालेगा कौन.. इसलिए सब लोगों के लिए शादी का लाइव प्रसारण करवा देंगे."