मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी का संकल्प, गंगोत्री से पैदल निकली शिवरंजनी पहुंची छतरपुर, तबीयत बिगड़ी - कौन हैं शिवरंजनी तिवारी

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Pandit Dhirendra Shastri) से शादी का संकल्प लेकर गंगोत्री से कलश लेकर पदयात्रा पर निकली मेडिकल स्टूडेंट शिवरंजनी तिवारी छतरपुर पहुंच गईं. एक माह से पदयात्रा करने के बाद वह यहां पहुंची हैं. छतरपुर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उनकी तबीयत खराब हो गई. उनका इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में जारी है.

Pandit Dhirendra Shastri marriage
पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी का संकल्प शिवरंजनी पहुंची छतरपुर

By

Published : Jun 15, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 9:28 AM IST

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी का संकल्प शिवरंजनी पहुंची छतरपुर

छतरपुर।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की इच्छा लेकर गंगोत्री से कलश यात्रा लेकर निकली शिवरंजनी तिवारी बुधवार को यूपी से होते हुए छतरपुर पहुंचीं. शाम को वे बागेश्वर धाम के लिए आगे बढ़ी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद कार से उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. शिवरंजनी तिवारी लगभग एक महीने पहले उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगाजल लेकर अपने साथ 15 लोगों के साथ निकली थीं.

16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचने का संकल्प :शिवरंजनी तिवारी 16 जून को बागेश्वर धाम में गंगाजल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेंगी. हालांकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में नहीं हैं. डॉक्टर का कहा कि शिवरंजनी तिवारी को वीकनेस थी. ट्रीटमेंट कर दिया है. उन्हें दस्त की शिकायत भी थी. चेकअप करने के बाद प्राइमरी ट्रीटमेंट दे दिया है. इसके बाद उन्हें थोड़ा आराम करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही खानपान में बदलाव की सलाह दी है. चूंकि गर्मी काफी पड़ रही है. इसलिए ऐसा होना स्वाभाविक है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहा :शिवरंजनी के साथ उत्तराखंड से आए आचार्य कमलदास ने कहा कि एक दिन पहले हम लोग करीब 30 किलोमीटर पैदल चले. इसलिए उनकी तबीयत खराब हो गई. पदयात्रा को करीब एक महीने हो गया है. यह यात्रा गंगोत्री से शुरू की गई थी और बागेश्वर धाम तक जाएगी. शिवरंजनी की इस यात्रा का उद्देश्य क्या है, ये पूछने पर उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. जब आचार्य कमलदास से पूछा गया कि शिवरंजनी ने धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहा और शादी करना चाहती हैं. इस पर उन्होंने कहा कि प्राणनाथ शब्द ईश्वर के लिए है. उनके पिता पहले बागेश्वर धाम जा चुके हैं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कौन हैं शिवरंजनी तिवारी :गंगोत्री से छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंन्द्र शास्त्री के साथ विवाह करने का संकल्प लेकर निकली कथावाचक और एमबीए की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने 14 जून को छतरपुर जिले की सीमा मे प्रवेश किया. शिवरंजनी तिवारी 16 जून तक बागेश्वर धाम पहुंचेंगी. बता दें कि जब उन्होंने यह कलश यात्रा शुरू की थी तो उन्होंने संकल्प बताते हुए कहा था कि वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के साथ विवाह का प्रस्ताव लेकर यह यात्रा निकाल रही हैं. शिवरंजनी मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली हैं. वो भजन गायिका भी हैं. वह महज 4 साल की उम्र से भजन गा रही हैं. इसके अलावा वो यूट्यूबर भी हैं. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री को वह प्राणनाथ कहती हैं. वह खुद को जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के परिवार का सदस्य बताती हैं.

Last Updated : Jun 15, 2023, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details