छतरपुर।प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि उनकी कोई निजी पार्टी नही है. हम सभी लोगों से जुड़े हुए हैं. एक निजी पंथ, निजी विचारधारा में बागेश्वर धाम कभी नहीं जुड़ सकता है. क्योंकि हमारा कोई राजनैतिक विषय नहीं है. ये सनातन धर्म का विषय है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर अलग-अलग पार्टियों को जोड़ते हुए पोस्ट वायरल हो रहे हैं. कुछ पोस्ट में यह लिखकर वायरल किया जा रहा था कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कमलनाथ के नजदीक माने जाते हैं और उन्हीं के लिए आने वाले समय में छतरपुर से लेकर ओरछा तक पैदल यात्रा करेंगे.
बागेश्वर धाम में होली उत्सव :दरअसल, इन दिनों बागेश्वर धाम में होली उत्सव मनाया जा रहा है. जहां पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने भक्तों के साथ होली उत्सव मनाया. जहां हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. राजनैतिक पार्टी के सपोर्ट को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रश्न हमसे न पूछें जाएं. न ही किसी राजनैतिक पार्टी से हमें जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि ये धाम सभी के लिए है. यहां किसी एक व्यक्ति विशेष एवं पार्टी विशेष की बात नहीं होती है. होली के मद्देनजर बागेश्वर धाम के मंच पर बीजेपी, कांग्रेस के कई विधायक और नेता देखे गए, जिसके बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई और लोग इसे आने वाले चुनावों को लेकर जोड़कर देखने लगे हैं.