मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरसाने की तर्ज पर मनाई होली, "होली खेलें रघुवीरा" पर भक्तों संग थिरके

छतरपुर के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में बरसाने की तर्ज पर होली महोत्सव मनाया गया. यहां महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भक्तों के साथ जमकर होली खेली. उन्होंने बागवान फिल्म का "होली खेलें रघुवीरा" गीत गाया और उस पर जमकर थिरके.

Bageshwar Dham
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरसाने की तर्ज पर मनाई होली

By

Published : Mar 8, 2023, 10:53 PM IST

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरसाने की तर्ज पर मनाई होली

छतरपुर।बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सौजन्य से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में बड़ी संख्या में भक्तों के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरसाने की तर्ज पर बागेश्वर धाम में होली मनाई. होली के गीतों पर पीठाधीश्वर नाचते और गाते नजर आए.

फूलों से खेली गई होलीःबागेश्वर धाम में रंग-गुलाल के अलावा फूलों से भी होली खेली गई. भक्तों ने पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर फूलों की वर्षा की गई. उसके बाद सभी ने जमकर होली खेली. धाम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं.

बीजेपी-कांग्रेस के कई नेता हुए शामिल: बागेश्वर धाम में होली के लिए एक मंच बनाया गया था, जिस पर स्थानीय विधायक, बीजेपी और कांग्रेस के कई क्षेत्रीय नेता, राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. दोनों पार्टियों के नेताओं ने जमकर एक-दूसरे को रंग लगाया और साथ में नृत्य भी किया.

Must Read:- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी खबरें...

अलग ही रूप में दिखे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री होली पर्व पर पूरी तरह से अलग रंग में दिखे. भक्तों के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने "होली खेलें रघुवीरा" गाना गाया और जमकर ठुमके लगाए. धाम में हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों ने भी जमकर बाबा बागेश्वर के साथ नृत्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details