सतना/छतरपुर। सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले को लेकर पूरे देश के साथ सतना और छतरपुर जिले में भी देर रात से प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. वहीं शनिवार सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहे पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.
सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद सतना और छतरपुर मे रही शांति, पुलिस की व्यवस्था रही चाक चौबंद - ayodhya case
सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले को लेकर पूरे देश के साथ सतना और छतरपुर जिले में भी देर रात से प्रशासन और पुलिस अलर्ट रहे. वहीं शनिवार सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहे पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.
सतना एसपी और कलेक्टर ने सुरक्षा का लिया जाएजा
अयोध्या फैसले को लेकर सतना जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन और पुलिस ने शहर के साथ जिलेभर में चाक-चौबंद व्यवस्था की. देर रात से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. वहीं शनिवार सुबह से ही कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के साथ सभी अधिकारी जिलेभर के कोने कोने में मौजूद रहे और फैसला आने के बाद शहर का जायजा लेते हुए फ्लैग मार्च किया.
छतरपुर में बनी रही शांति
जिले में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात नजर आए. प्रशासन ने लोगो से शांति और किसी भी तरह के धर्मिक औयोजन नहीं करने की अपील की और लोगो ने भी शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया. जिले के सभी अधिकारी दिन भर गस्त करते रहे.