मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण , माफिया में मचा हड़कंप - सरकारी जमीन पर बनी थी दुकानें

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगरपालिका के सामने बने पचौरी कांप्लेक्स की चार दुकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. यह चारों दुकानें पशु अस्पताल की सरकारी जमीन पर बनी हुई थी.

Administration has taken action for encroachment
प्रशासन ने की अतिक्रमण की कार्रवाई

By

Published : Jan 28, 2021, 7:37 PM IST

छतरपुर। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत गढ़ीमलहरा के नगरपालिका के सामने बने पचौरी मार्केट की चार दुकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. यह कार्रवाई कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीएम विनय द्विवेदी ने की.

  • पशु अस्पताल की सरकारी जमीन पर बनी थी दुकानें

दरअसल पचौरी मार्केट की यह चार दुकानें गढ़ीमलहरा में पशु अस्पताल की सरकारी जमीन पर बनी हुई थी. एसडीएम ने पहले इसकी जांच करवाई. जांच के बाद कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को हटा दिया. कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम विनय द्विवेदी, नौगांव एसडीओपी कमल कुमार जैन, तहसीलदार महाराजपुर आनंद कुमार जैन, गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रवि उपाध्याय सहित भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा.

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
  • कार्रवाई से माफिया में मचा हड़कंप

एसडीएम विनय द्विवेदी ने जब से नौगांव अनुभाग का चार्ज लिया है, तब से लगातार कार्रवाई हो रही है. जिसके कारण माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details