छतरपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसी क्रम में आज कोरोना वायरस संकट को लेकर चल रहे लॉक डाउन के दुरूपयोग को देखते हुए कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है.
प्रशासन ने सैकड़ों वाहनों को किया जब्त, लॉकडाउन का कर रहे थे उल्लंघन - छतरपुर न्यूज
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसी क्रम में आज कोरोना वायरस संकट को लेकर चल रहे लॉक डाउन के दुरूपयोग को देखते हुए कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है.
प्रशासन ने सैकड़ों वाहनों को किया जब्त
सुबह 8 से 12 बजे तक जरूरी सामान खरीदने की छूट दी गई है. इस दौरान दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर टोटल प्रतिबंध लगा दिया गया है. आज प्रशासन ने एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में बाइक जब्त की हैं. जो लोग नियम का उलंघन कर रहे हैं उनको पुलिस सजा दे रही है और उठक-बैठक लगवाते नजर आ रहे हैं.