छतरपुर।कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि छतरपुर जिले के अंदर आने वाले तमाम मजदूरों आम जनता और अन्य कामों से बाहर गए लोगों के साथ जिले के अंदर किसी कारण से आए हुए लोगों का आंकड़ा एकत्र किया है.
कलेक्टर का कहना है कि जिले में कोई भी व्यक्ति अगर बाहर से आता है, तो उसकी सारी जानकारी हमारे पास होती है. जिले में कितने लोगों को सर्दी जुखाम है और कितने लोग कोरोना जैसी महामारी के संदेह में है, इसको लेकर भी एक सर्वे कराया गया है.
लगभग 19 लाख लोगों का घर-घर जाकर सर्वे किया गया था. जिसमें इस बात की जानकारी ली गई थी कि सामान्यत कितने लोग सर्दी जुखाम जैसी सामान्य बीमारी से पीड़ित हैं. कलेक्टर का कहना है कि इस सर्वे में 4019 लोग ऐसे मिले थे, जो कि सर्दी जुखाम जैसी बीमारी से पीड़ित थे.
उन तमाम लोगों का अधिकारियों की देखरेख में इलाज किया गया था, जिनमें से कई लोग धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. जिले में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस जैसी बीमारी से ग्रसित मरीज नहीं है.