मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनुदेशक पर्यवेक्षकों ने की आंदोलन की तैयारी, संविदा वर्ग में नियुक्ति की कर रहे हैं मांग

भोपाल के राज्य शिक्षा केंद्र में अनुदेशक पर्यवेक्षको ने अपनी मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार करने के लिये बैठक की है. 17 हज़ार अनुदेशक पर्यवेक्षक की पदस्थापना होने के बाद बाकी बचे पांच हज़ार पर्यवेक्षक अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.

अनुदेशक वर्ग के शिक्षक

By

Published : May 31, 2019, 2:29 AM IST

भोपाल। राजधानी के राज्य शिक्षा केंद्र में अनुदेशक पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की. पर्यवेक्षक संविदा वर्ग तीन में नियुक्ति किये जाने की मांग कर रहे है.

अनुदेशक पर्यवेक्षकों ने की आंदोलन की तैयारी

शासकीय ओपचारिकेत्तर शिक्षा संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वह कई सालों से अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की सरकार कोई कदम नही उठा रही है, जिसकी वजह से पर्यवेक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पदाधिकारियों का बताया कि उन्होंने राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त को मांगो का समाधान के लिये ज्ञापन सौंपा है, अगर इसके बाद भी 15 दिनों तक कोई कदम नही उठाया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ने पर स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर भी डेरा डालेंगे. अभी तक 22 हज़ार में से 17 हज़ार अनुदेशक पर्यवेक्षक की पदस्थापना हो चुकी है, लेकिन पांच हज़ार पर्यवेक्षक अभी भी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details