मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिये थमा प्रचार, डोर टू डोर केपेंन में जुटेंगे प्रत्याशी - विवेक तन्खा

मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर प्रचार खत्म हो चुका है, इन सभी 6 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. महाकौश अंचल की चारों लोकसभा सीटें जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला के साथ विंध्य अंचल की सीधी और शहडोल लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे.

मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर थमा प्रचार

By

Published : Apr 27, 2019, 7:09 PM IST

भोपाल। प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये प्रचार का आज अंतिम दिन था. शाम पाच के बाद इन सीटों पर प्रत्याशियों का प्रचार थम चुका है. अब प्रत्याशी इन 6 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी डोर टू डोर केंपैन में जुटेंगे. छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, सीधी, शहडोल लोकसभा सीटों पर मतदान होना है.

सभी 6 सीटों के प्रत्याशी अब घर घर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे. जबकि निर्वाचन आयोग भी अब इन सभी छ सीटों पर मतदान की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुट गया है. इन 6 सीटों में दो सीटें विंध्य अंचल की है जिनमें सीधी और शहडोल शामिल है. वही महाकौशल अंचल की चारों सीटों एक साथ मतदान होना है.

सभी 6 लोकसभा सीटों के साथ-साथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिये भी सोमवार को वोट डाले जाएगें. मध्यप्रदेश में यह पहले चरण का मतदान होगा जबकि देश में चौथे चरण का. छिंदवाड़ा सीट पर सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी नत्थनशाह से हैं, तो वहीं जबलपुर में राकेश सिंह और विवेक तन्खा आमने सामने है. इसके अलावा सीधी लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह और वर्तमान सांसद रीति पाठक के बीच सीधी टक्कर है. इसके अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सूबे के मुखिया कमलनाथ खुद मैदान में हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details