मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल लेवल की खिलाड़ी बनी बिन ब्याही मां, खेल विभाग के डायरेक्टर का आया बड़ा बयान - Sports department director

खेल विभाग के डायरेक्टर एसएल थाउसेन ने कहा कि खिलाड़ी ने पुलिस से कहा है कि उसने आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे. अपने बयान में थाउसेन ने खिलाड़ी की उम्र की पुष्टि करते हुए उसे बालिग बताया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 13, 2019, 3:08 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में की वॉटर स्पोर्टस एकेडमी की 19 वर्षीय खिलाड़ी बिन ब्याही मां बनी है. उसने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसके बाद से मामला गरमाया हुआ है. अब खेल विभाग के डायरेक्टर का बड़ा बयान सामने आया है.

वीडियो


खेल विभाग के डायरेक्टर एसएल थाउसेन ने कहा कि खिलाड़ी ने पुलिस से कहा है कि उसने आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे. अपने बयान में थाउसेन ने खिलाड़ी की उम्र की पुष्टि करते हुए उसे बालिग बताया है.

उन्होंने ये भी कहा कि सेलिंग खिलाड़ी अब टीटी नगर स्टेडियम स्थित अकादमी के हॉस्टल में नहीं रहना चाहती. उसने अपने नाना-नानी के पास जाने की बात कही है. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि एकेडमी में महिला वॉर्डन और कांउसलर भी कम हैं. उन्होंने कहा कि 177 महिला खिलाड़ियों के लिए सिर्फ दो महिला वॉर्डन हैं. उन्होंने कहा कि इस कमी को जल्द दुरुस्त किया जाएगा.

इससे पहले बुधवार को 19 वर्षीय महिला खिलाड़ी को पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद उसे अस्पताल जे जाया गया था, जहां उसने प्री मैच्योर बच्ची को जन्म दिया. घटना के बाद मासूम बच्ची की मौत हो गई है. जिस खिलाड़ी ने बच्ची को जन्म दिया, वह अनाथालय में पली-बढ़ी है. उसके माता-पिता की एक एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है. उसने साल 2017 में एकेडमी में दाखिला लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details