मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह का कांग्रेस पर निशाना, 'भुला न पाओंगे तुम हमे यूं, हम तुम्हे सपनों में भी याद आते हैं'

बीजेपी के स्थापना दिवस पर पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी बोलते है घटिया शब्दों का ही इस्तेमाल करते हैं.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Apr 6, 2019, 11:49 PM IST

भोपाल।बीजेपी के स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित हवन कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी दिवंगत नेताओं को याद करते हुए कहा कि बीजेपी को आगे बढ़ाने में सभी कार्यकर्ताओं ने अपना खून पसीना बहाया है और यही हमारी संस्कृति है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भुला न पाओंगे तुम हमे यूं, हमे तुम्हे सपनों में भी याद आते हैं.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

पूर्व सीएम ने कहा वर्तमान में अगर सामान्य शिस्टाचार को भूलने वाला कोई नेता है तो वो राहुल गांधी है. उन्होंने कहा कि यदि सूरज पर थूकोगे तो थूक तुम्हारे ऊपर ही आएगी. राहुल गांधी जब भी बोलते है केवल घटिया शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. वही इंदौर से सुमित्रा महाजन के चुनाव न लड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि ताई हमारे लिए मां समान है. उन्होंने इंदौर के विकास के लिए बहुत काम किया है. इसलिए कार्यकर्ताओं का प्रेम हमेशा उनके प्रति रहा है. बता दे कि इंदौर सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की बात कही है.

बीजेपी ने अब तक प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर ही प्रत्यासियों की घोषणा की है. जबकि हाइप्रोफाइल सीटें इंदौर, भोपाल, गुना पर अब भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गयी है. चर्चा है कि भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी शिवराज सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है. लेकिन, अब तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details