मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्कलह से गुजर रही है कांग्रेस, कभी भी आ जाएगी चला चली की बेला- नरोत्तम मिश्रा - भोपाल

पूर्व संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अंतर्कलह से गुजर रही है.

पूर्व संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Feb 21, 2019, 1:39 PM IST

भोपाल। पूर्व संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अंतर्कलह से गुजर रही है, लिहाजा कभी भी ये समाचार मिलेगा कि कांग्रेस की चला चली की बेला आ गई है.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहां एक ओर कांग्रेस के नेता टीवी के माध्यम से मंत्रियों को सीख दे रहे हैं, तो वहीं मंत्री पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं. प्रदेश में हो रहे लगातार तबादलों पर उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान सिर्फ स्थानांतरण करने में लगा हुआ है इसके अलावा कहीं नहीं.

पूर्व संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा


पूर्व संसदीय कार्य मंत्री ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. सतना में हुए अपहरण कांड में मासूमों का आज तक पता नहीं चला है. प्रदेश में लॉ एंड आर्डर नहीं बल्कि ला और ऑर्डर ले जा चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details