मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौथे चरण की 8 सीटों के लिए 15 नामांकन पत्र जमा, तीसरे चरण की 8 सीटों के लिए 149 प्रत्याशी मान्य - lok sabha election

मध्यप्रदेश के चौथे व देश के 7वें चरण के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इस चरण में 8 संसदीय सीटों पर मतदान होना है. जिनमें आरक्षित सीटें देवास, उज्जैन, खरगोन, धार, रतलाम के अलावा खंडवा, मंदसौर और इंदौर शामिल हैं.

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग

By

Published : Apr 25, 2019, 5:44 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के चौथे व देश के 7वें चरण के लिए निर्वाचन आयोग को एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं. इस चरण में 8 संसदीय सीटों पर मतदान होना है. जिनमें आरक्षित सीटें देवास, उज्जैन, खरगोन, धार, रतलाम के अलावा खंडवा, मंदसौर और इंदौर शामिल हैं.

इन सभी सीटों पर 22 अप्रैल से नामांकन पत्र जमा हो रहे हैं, जिनमें 25 अप्रैल तक उज्जैन, धार में एक-एक अभ्यर्थी के एक-एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. वहीं मंदसौर-खंडवा में दो-दो अभ्यार्थियों के नाम 2- 2 निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. रतलाम में एक अभ्यार्थी के दो, इंदौर में 4 अभ्यर्थियों के 4, खरगोन में 3 अभ्यर्थियों के 3 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं.

एमपी के चौथे चरण की 8 सीटों के लिए 15 नामांकन पत्र जमा

वहीं मध्यप्रदेश के तीसरे चरण और देश के छठवें चरण के निर्वाचन के लिए 8 संसदीय क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर चुके 169 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच में 149 अभ्यर्थी मान्य घोषित किए गए हैं. इस चरण में मुरैना, भिंड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में चुनाव होने हैं. तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 अप्रैल और मतदान की तारीख 12 मई निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details