भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं, बीजेपी की कोशिश है कि फिर से लोकसभा चुनाव जीत कर केंद्र में अपनी सरकार बनाएं. प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस की स्थिति कुछ हद तक मजबूत दिखाई देने लगी है. मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री सुखदेव पांसे का कहना है कि इस बार मोदी लहर नहीं, बल्कि राहुल की लहर ज्यादा दिखाई पड़ रही है.
पांसे का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने वाली है, क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के प्रति जो वचन किया था उसे निभाया है और किसानों का कर्जा माफ किया है. बिजली के बिल में राहत देने के साथ ही बेटियों की शादी के लिए मिलने वाली 25 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया है.