मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में इस बार नहीं चलेगी मोदी लहर, अब है राहुल की लहर: सुखदेव पांसे - भोपाल

आगामी लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियां, मंत्री सुखदेव पांसे ने लोकसभा चुनाव में इस बार मोदी लहर के बजाए राहुल गांधी के लहर चलने की कही बात

सुखदेव पांसे, मंत्री

By

Published : Feb 21, 2019, 9:20 AM IST

भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं, बीजेपी की कोशिश है कि फिर से लोकसभा चुनाव जीत कर केंद्र में अपनी सरकार बनाएं. प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस की स्थिति कुछ हद तक मजबूत दिखाई देने लगी है. मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री सुखदेव पांसे का कहना है कि इस बार मोदी लहर नहीं, बल्कि राहुल की लहर ज्यादा दिखाई पड़ रही है.

सुखदेव पांसे, मंत्री

पांसे का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने वाली है, क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के प्रति जो वचन किया था उसे निभाया है और किसानों का कर्जा माफ किया है. बिजली के बिल में राहत देने के साथ ही बेटियों की शादी के लिए मिलने वाली 25 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया है.

सुखदेव पांसे, मंत्री

उन्होंने कहा कि कमलनाथ हिंदुस्तान के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने इतनी तेज रफ्तार से काम शुरू किया है. कमलनाथ के नेतृत्व में डेढ़ महीने की सरकार ने कई क्रांतिकारी निर्णय लिए है. जो वचन उन्होंने जनता को दिए थे, उन्हें निभाने का काम किया है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर लगातार लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं, जिसमें आगामी चुनाव की रूपरेखा तय करने में कांग्रेस जोरशोर से जुटी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ग्रामीण स्तर, वार्ड स्तर, मंडल स्तर, सेक्टर स्तर पर और हर बूथ स्तर पर काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details