भोपाल। कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में पत्रकारों से 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में चर्चा के दौरान कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में हुई सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह का नाम तय कर दिया गया है. इससे पहले पूर्व सीएम बाबूलाल गौर उन्हें भोपाल सीट से चुनाव लड़ने का चैलेंज दे चुके हैं. जिसे शायद कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है.
'गौर' के चैलेंज पर कांग्रेस ने किया गौर, सीएम कमलनाथ ने कहा- भोपाल से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह - बाबूलाल गौर
कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीएम कमलनाथ ने 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में इसकी पुष्टि की.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया उन्होंने खुद दिग्विजय सिंह से भोपाल, जबलपुर और इंदौर जैसे सीटों से चुनाव लड़ने का निवेदन किया था. जिसे दिग्विजय सिंह ने मान लिया. जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में हुई सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में भोपाल से दिग्विजय सिंह के नाम पर मुहर लगा दी गयी.माना जा रहा है कि विधानसभा की तरह ही कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को कोई मौका नहीं देना चाहती है, इसलिए पार्टी का मजबूत गढ़ मानी जाने वाली भोपाल सीट पर अब दिग्विजय सिंह को ही चुनाव लड़ाया जायेगा. खास बात यह भी है बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर दिग्विजय सिंह को भोपाल सीट से चुनाव लड़ने का चैलेंज दे चुके हैं.
वही भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह का नाम तय होने के बाद भोपाल सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि अबतक बीजेपी की तरफ से भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, अब यह देखना भी दिलचस्प हो गया है कि बीजेपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ किसे खड़ा करेगी.