भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का धन्यवाद किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि 'कमलनाथ ने मुझे इस लायक समझा कि मैं कमजोर सीटों से चुनाव लड़ूं, इसके लिये मैं उनका आभारी हूं.' इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 'चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी आदत है.'
कमलनाथ के ट्वीट पर दिग्गी राजा ने दिया जवाब, चुनौतियों को स्वीकारना मेरी आदत - कमलनाथ
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का धन्यवाद किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि 'कमलनाथ ने मुझे इस लायक समझा कि मैं कमजोर सीटों से चुनाव लड़ूं, इसके लिये मैं उनका आभारी हूं.' इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 'चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी आदत है.'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि राहुल गांधी जहां से चाहेंगे मैं वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हूं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मुझ पर राघौगढ़ की जनता की कृपा है, इसलिए मैं 1977 में जनता पार्टी की लहर में भी जीता था. गौरतलब है कि कमलनाथ ने ट्विटर के जरिये कहा था कि दिग्विजय सिंह किसी ऐसी सीट से जीतें, जहां कांग्रेस कई सालों से न जीती हो.
सीएम कमलनाथ के इस बयान के समर्थन में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा था कि इस बार बड़़े नेता बीजेपी के कब्जे वाली सीटों पर फतेह हासिल करें. इस रणनीति को उन्होंने लोकसभा चुनाव का लक्ष्य भी करार दिया था.