मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीम इंडिया की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमी कर रहे भगवान से प्रार्थना, मंदिरों में यज्ञ हवन का दौर जारी

विश्वकप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम से दो-दो हाथ कर रही है. मध्य प्रदेश के किक्रेट प्रेमी भी इस मैंच में भारत की जीत के लिए के तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं. प्रदेश के भोपाल, इंदौर जबलपुर सहित लगभग हर शहर के मंदिरों में यज्ञ हवन के जरिए टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है

टीम इंडिया की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमी कर रहे भगवान से प्रार्थना

By

Published : Jun 5, 2019, 7:21 PM IST

जबलपुर।विश्वकप 2019 में भारत क्रिकेट टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम से हो रहा है. जिस पर देशभर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें टिकी है. मध्य प्रदेश के किक्रेट प्रेमी भी इस मैंच में भारत की जीत के लिए के तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं. प्रदेश के लगभग हर शहर में टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में यज्ञ हवन के जरिए जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है.

टीम इंडिया की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमी कर रहे भगवान से प्रार्थना


जबलपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान गणेश के मंदिर में की पूजा
जबलपुर में टीम इंडिया के प्रशंसकों और क्रिकेट खिलाड़ियों ने बेट बॉल और तिरंगा झंडा लेकर प्रथम पूज्य भगवान गणपति के मंदिर में पूजा की और टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की. इस दौरान क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है की विराट की अगुवाई में भारतीय सेना दक्षिण अफ्रीका को जरुर हराएगी.

इंदौर में भारतीय टीम की जीत के लिए हुआ हवन
मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर में भी क्रिकेट प्रेमियों पर विश्वकप का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. भारतीय टीम की जीत के लिए फैंस ने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में सबसे पहले हवन पूजन कर जीत की प्रार्थना की. प्रशंसकों का कहना है कि इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में ये जो मंत्रोपचार हवन और पूजन इसलिए की जा रही है ताकि भारतीय टीम को बल, बुद्धि, शक्ति मिले और इस मैंच के साथ विश्वकप में भी भारतीय टीम को जीत मिलें.

राजधानी भोपाल में टीम इंडिया की जीत के लिए हनुमान जी की विशेष पूजा
राजधानी भोपाल के हनुमान मंदिर में भारत की जीत के लिए विशेष यज्ञ किया गया. ताकि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा दे. क्रिकेट प्रेमी चंद्रशेखर तिवारी का मानना है कि वैसे तो इस मैच में भारत ही जीत का दावेदार है लेकिन हम ईश्वर के सामने भी दुआ कर रहे हैं कि भारत वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत जीत के साथ करें . देश का हर एक व्यक्ति यही चाहता है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत ही आना चाहिए भारत की टीम इस समय सबसे मजबूत टीम है टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अच्छी फार्म में नजर आ रहे हैं इसलिए भारत इस वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details