मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सत्ता जाने से बीजेपी की नींद हुई हराम, उसे अब केवल अंधकार ही दिख रहा हैः कांग्रेस - कांग्रेल

कांग्रेस ने प्रदेश में बिजली कटौती पर बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि सत्ता जाने से बीजेपी के नेता परेशान हो गए हैं. उन्हें केवल अंधकार और अधियारा ही नजर आ रहा है.

SOBHA OJHA

By

Published : Jun 13, 2019, 2:53 AM IST

भोपाल। प्रदेश में बिजली कटौती पर सत्तापक्ष और विपक्ष की टकराहट बढ़ती जा रही है. सत्तापक्ष जहां बिजली कटौती को विपक्ष की साजिश बता रहा है. कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा और राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता जाने के बाद से बीजेपी की रातों की नींद और दिन का चैन खत्म हो गया है. प्रदेश में बीजेपी को अपने भविष्य में अंधकार और अंधियारा ही दिखाई दे रहा है. जिससे बीजेपी नेता आंखे बंद करके अंधेरे का राग अलाप रहे हैं.

शोभा ओझा ने सीएम कमलनाथ को ‘प्रगतिनाथ जी‘ कहते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. जिससे बीजेपी नेताओं की बेचेनी बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को विरासत में जो मिला था, वह था आर्थिक बदहाली, अपराधिक अराजकता, गर्त में गिरे हुए सामाजिक सूचकांक और भीषणतम भ्रष्टाचार था. कमलनाथ सरकार ने बीते छः माह में वह कर दिखाया जो आजाद भारत के इतिहास में किसी राज्य ने इतनी तीव्रता से नहीं किया है.

कटौती पर कांग्रेस पर बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है

कांग्रेस ने कहा कि बिजली, पानी, कानून व्यवस्था हर मामले में कांग्रेस सरकार बीजेपी सरकार से आगे है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ दिनों से सत्ता जाने से हताश और निराश बीजेपी प्रदेश में यह भ्रामक प्रचार कर रही है कि कांग्रेस सरकार विद्युत कटौती कर रही है. क्योंकि बिजली की उपलब्धता नहीं है. लेकिन उर्जा विभाग के पास आंकड़े है कि कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा बिजली दे रही है.

सुपरवाईजरी कन्ट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन की इंदौर, भोपाल और जबलपुर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 0 से 5 मिनिट से लेकर एक घंटे तक विद्युत की आपूर्ति विभिन्न फीडरों के माध्यम से बीजेपी शासनकाल में अधिक बाधित होती थी. वर्तमान में व्यवस्था यह है कि 33/11 केवी सब स्टेशन पर फीडर ट्रिप होता है, तो फीडर फॉल्टी होने की रिपोर्ट स्वतः ही जारी होती है. कांग्रेस ने कहा कि हम हर मामले में बीजेपी सरकार से आगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details