भोपाल। प्रदेश में बिजली कटौती पर सत्तापक्ष और विपक्ष की टकराहट बढ़ती जा रही है. सत्तापक्ष जहां बिजली कटौती को विपक्ष की साजिश बता रहा है. कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा और राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता जाने के बाद से बीजेपी की रातों की नींद और दिन का चैन खत्म हो गया है. प्रदेश में बीजेपी को अपने भविष्य में अंधकार और अंधियारा ही दिखाई दे रहा है. जिससे बीजेपी नेता आंखे बंद करके अंधेरे का राग अलाप रहे हैं.
शोभा ओझा ने सीएम कमलनाथ को ‘प्रगतिनाथ जी‘ कहते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. जिससे बीजेपी नेताओं की बेचेनी बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को विरासत में जो मिला था, वह था आर्थिक बदहाली, अपराधिक अराजकता, गर्त में गिरे हुए सामाजिक सूचकांक और भीषणतम भ्रष्टाचार था. कमलनाथ सरकार ने बीते छः माह में वह कर दिखाया जो आजाद भारत के इतिहास में किसी राज्य ने इतनी तीव्रता से नहीं किया है.