भोपाल।मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए किसान आंदोलन की आज दूसरी बरसी है. इस आंदोलन में पुलिस की गोलियों से 6 किसानों की मौत हो गई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान यह आंदोलन प्रमुख चुनावी मुद्दा रहा था. जिस वक्त यह आंदोलन हुआ था तब राज्य में बीजेपी की सरकार थी. जबकि अब कांग्रेस की सरकार है, कांग्रेस कहना है किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जबकि हमारी सरकार किसानों के लिए हितों में ही काम कर रही है.
मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा- कांग्रेस - कांग्रेस
मंदसौर गोलीकांड की दूसरी बरसी पर कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि है पुलिस की गोली का शिकार हुए किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी कर हमारी सरकार ने मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है, कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली सोच किसानों के हित की है. उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या कर्ज माफी की थी. इसलिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां किसानों की कर्ज माफी की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमने कर्जमाफी योजना के तहत प्रदेश के 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है. आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग की अनुमति के बाद 5 लाख किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई. जो बचे हुए किसान हैं, उनकी कर्ज माफी के आवेदन आ चुके हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है.
उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे पहली आवश्यकता यही है कि खेती को लाभ का धंधा बनाया जाए. जिससे किसानों की आमदनी बढ़े. जिस पर हमारी सरकार सही तरीके से काम कर रही है. इसलिए किसानों की पहली समस्या कर्जमाफी पर कमलनाथ सरकार ने सबसे पहले काम किया है. जो मंदसौर किसानों दिवंगत किसानों के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है. किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले. खरीदी और भंडारण की व्यवस्था सुचारु हो. यह व्यवस्था करके मंदसौर गोलीकांड के किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी.