भोपाल। भोपाल संसदीय सीट के मुकाबले पर संघ की सक्रियता की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. पिछले दिनों कुछ अखबारों में आरएसएस के कद्दावर नेता एम कृष्ण गोपाल के हवाले से बयान जारी हुआ है, कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सभी 24 सौ पोलिंग बूथ पर दो-दो संघ कार्यकर्ताओं को बतौर पोलिंग एजेंट तैनात किया जाएगा.
भोपाल सीट पर RSS के इस ऐलान पर आयोग पहुंची कांग्रेस बयान के जारी होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस का कहना है कि आचार संहिता के नियमानुसार किसी भी शहर में मतदान के 2 दिन पहले बाहरी लोग प्रवेश नहीं ले सकते. ऐसी स्थिति में राजधानी भोपाल में 5 हजार संघ कार्यकर्ताओं की तैनाती का बयान संघ के जिम्मेदार अधिकारी ने दिया है. इसलिए चुनाव आयोग को बाहर से आने वाले संघ कार्यकर्ताओं की स्थायी पते सहित जानकारी लेना चाहिए. ताकि अप्रिय स्थिति बनने पर उनकी पहचान की जा सके.
शिकायतकर्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीसरे नंबर के नेता एवं कृष्ण गोपाल हैं. गुप्ता ने बताया कि कृष्ण गोपाल ने घोषणा की है कि भोपाल लोकसभा सीट के सभी 24 सौ बूथ पर आरएसएस के दो-दो स्वयंसेवकों की पोलिंग बूथ एजेंट के तौर पर तैनाती करेंगे. भूपेंद्र गुप्ता ने चुनाव आयोग में की गयी शिकायत में कहा कि संघ के कार्यकर्ता यहां आए हुए हैं, जो किसी भी बड़ी घटना या दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि एम कृष्ण गोपाल के बयान के अनुसार जिन पांच हजार संघ कार्यकर्ताओं को पोलिंग एजेंट बनाने के लिए बुलाया गया है, उनके बारे में चुनाव आयोग स्थाई पते सहित पूरी जानकारी इकट्ठा करे. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सतर्क रहने का भी आग्रह किया है और कहा है कि संघ के स्वयंसेवक बाहर से आकर विभिन्न मंदिरों में ठहर रहे हैं. ऐसे लोगों की जानकारी लेना चाहिए. जिससे भोपाल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सके.