भोपाल। प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों पर बीजेपी ने तैयारी शुरु कर दी है. पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा तैयार की गई मोर्चा ईकाईयों के जो सदस्य चुनाव के दौरान निष्क्रिय रहे हैं उन पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. जबकि इन मोर्चा ईकाईओं को नए सिरे से तैयार भी किया जा सकता है.
निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, संगठन में हो सकते हैं बड़े बदलाव
मध्य प्रदेश में बीजेपी के संगठन में भी बदलाव हो सकता है, बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय के चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरु कर दी है. जिसके लिए संगठन को नए सिरे से तैयार करने का भी काम किया जा सकता है.
विधानसभा चुनाव के पहले अमित शाह द्वारा बनवाए गई इन मोर्चा इकाइयों के 100 दिन का कार्यक्रम तय किया गया था. लेकिन दोनों चुनाव सम्पन्न हो गए, चुनाव के दौरान इन मोर्चों के कुछ पदाधिकारी तो सक्रिय दिखाई दिए. तो कुछ निष्क्रिय भी नजर आए. बताया जा रहा है कि ऐसे कर्मचारियों का फीडबैक प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने केंद्रीय संगठन को भेज दिया है.
चुनाव के दौरान बीजेपी के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, की रिपोर्ट तो सकारात्मक आई है. लेकिन अन्य मोर्चा के पाधिकारियो पर गाज गिर सकती है जिसमे अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष गजेंद्र पटेल की छुट्टी हो सकती है, हालांकि अब अब वे खरगोन से सांसद है, बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी का कहना है कि समय समय पर पार्टी अपने काम पर बैठक करती रहती है और काम की समीक्षा करती रहती है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सुहास भगत शामिल होंगे. जिसमे संगठन चुनाव, बदलाव, और सदस्यता पर चर्चा की जाएगी.