मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह का नाम तय होते ही बीजेपी हुई हमलावर, कांग्रेस बोली- बौखला गए हैं भाजपाई - दिग्विजय सिंह

भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने का ऐलान होने के बाद बीजेपी हमलावर है. बीजेपी नेता दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान और आईएसआई परस्त बताने में जुटे हैं. जिसे कांग्रेस ने बौखलाहट करार दिया है.

भूपेंद्र गुप्ता, प्रवक्ता, कांग्रेस

By

Published : Mar 24, 2019, 4:06 PM IST

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने का ऐलान होने के बाद बीजेपी हमलावर है. बीजेपी नेता दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान और आईएसआई परस्त बताने में जुटे हैं. जिसे कांग्रेस ने बौखलाहट करार दिया है.

बीजेपी प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा था कि पाक पीएम इमरान खान की तारीफ करने वाले दिग्विजय सिंह से बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है. जबकि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से चुनाव लड़ने की बात कह दी, उन्होंने दिग्विजय सिंह देश का दुश्मन कहते हुये कहा कि जो देश का दुश्मन वह उनका दुश्मन.

वीडियो

दिग्विजय सिंह के नाम के ऐलान के साथ सियासी गलियारों में बीजेपी के लिए कठिन चुनौती की चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है, क्योंकि बीजेपी के जो चेहरे भोपाल से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं, वह चेहरे दिग्विजय सिंह के सामने कमजोर नजर आ रहे हैं. ऐसे में दिग्विजय सिंह पर जिस अंदाज में बीजेपी हमलावर हुई है. जिससे लगता है कि बीजेपी अब सिर्फ वोटों के ध्रुवीकरण के सहारे भोपाल से चुनाव लड़ेगी.

वोटों के ध्रुवीकरण के साथ ही बीजेपी के सामने दिग्विजय सिंह की उस छवि से भी पार पाने की चुनौती होगी, जो उन्होंने 6 महीने में 33 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा करके बनाई है. हाल ही में दिग्विजय सिंह कटनी में अपने आप को भाजपा वाले हिंदुओं से बड़ा हिंदू भी बता चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ भोपाल में दिग्विजय सिंह की राजनीति की बात करें, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहने के साथ-साथ वो 10 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.

साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल जिले की 3 सीटें कांग्रेस को दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है. बीजेपी के बयानों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता कहते हैं कि भाजपा बौखला गई है. बीजेपी वाले किस मुंह से यह बातें कर रहे हैं. उन्हीं के दफ्तर में बैठकर जो लोग आईएसआई के लिए काम कर रहे थे, जो मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज चला रहे थे, उनके लिए संदेशों को इधर-उधर करके जो राष्ट्रवादी गतिविधियों में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी संलग्न थे, जरा पता तो करिए कि उनसे किस-किस ने चंदा लिया है. वह सारे के सारे लोग सतना और लखनऊ में कहां-कहां फैले हुए थे और भाजपा के साथ काम कर रहे थे.

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि नकली लोगों से कोई राष्ट्रवाद नहीं चलता है, जिन लोगों को एनआईए ने पकड़ा, वह लोग आज देश को बताएंगे कि राष्ट्रवाद क्या होता है और देश प्रेम क्या है. ऐसे नकली लोगों से भारत देश नहीं चलता है, भारत देश बहुत बड़ी चीज है और उसकी अस्मिता भी बड़ी चीज है. उसके लिए सच्चे राष्ट्रभक्त चाहिए. भाजपा के पास एक ही एजेंडा है कि देश को बांटो और राज करने की कोशिश करो.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details