मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- 'नोटबंदी ने महिलाओं को अपनों के नजर में चोर बनाया है'

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान बुरहानपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची. जहां उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के पूर्व सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होनें पीएम मोदी के नोटबंदी को महिलाओं को अभिशाप बताया.

मांडवी चौहान

By

Published : Mar 27, 2019, 9:21 PM IST


बुरहानपुर। कार्यकर्ता सम्मेलन एवं उत्कृष्ट महिला सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा है. उनका कहना है कि नोटबंदी से महिलाएं अपने पति और बच्चों की नजरों में चोर साबित हुई है. जिसे महिलाएं कभी भूल नहीं सकती.

मांडवी चौहान ने कार्यक्रम शामिल हुई महिलाओं को मंदसौर गोलीकांड, प्रदेशभर में हुई रेप और हत्या की घटनाओं को याद दिलाते हुए पूर्व शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा. उनका कहना है कि बीजेपी की शासनकाल में बेटियां और महिलाएं असुरक्षित थी. डर लगा रहता था कि हमारी बेटियों के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे जाए. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के नोटबंदी को अभिशाप बताया.

burhanpur

साथ ही बुरहानपुर विधायक सुरेंद्र सिंह बगावती शुरु पर उन्होने कहा कि हाईकमान का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा. साथ ही यह भी कहा कि अरुण यादव यहां से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी में कोई गुटबाजी या विरोध नहीं है. सुरेन्द्र सिंह हमारे साथ है. जबकि 2 दिन पूर्व हुए सम्मेलन में सुरेंद्र सिंह ने जमकर विरोध प्रकट किया था. जिसमें विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी को हम टिकट नहीं लेने देंगे. यहां से जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा उसे लोकसभा क्षेत्र का वोटर होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details