बुरहानपुर। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो दिनदहाड़े हमला करने से भी चूक नहीं रहे हैं. मामला रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के पास का है. जहां जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और RTI कार्यकर्ता श्याम बन्नातवाला पर एक बदमाश ने दिनदहाड़े आंख में मिर्ची डालकर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उनके पैर में चोट आई हैं. जिसके बाद लोगों ने उन्हें घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कांग्रेस नेता पर बदमाश ने किया चाकू से हमला, CCTV में वारदात कैद - Shyam Bannatwala
बुरहानपुर जिले के रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के पास एक अज्ञात बदमाश ने कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और RTI कार्यकर्ता श्याम बन्नातवाला की आंख में मिर्ची डालकर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना की सूचना मिलते ही निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. वहीं सीएसपी बीपी वर्मा, थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और जांच शुरु की. पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, उच्च अधिकारियों से चर्चा हुई है, मुख्यमंत्री के गुंडा मुक्त अभियान को जल्द बुरहानपुर में लागू किया जाएगा.