बुरहानपुर। नेपानगर में सिवल रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. सिवल गांव की ओर से आ रहे ट्रक ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है.
सिवल रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत, एक घायल - रोड एक्सीडेंट
बुरहानपुर के नेपानगर में एक ट्रक ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है.
ग्राम नावरा से व्यापारी कुछ काम से अपने साथी के साथ नेपानगर आए थे. काम पूरा करने के बाद मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ घर जाने के लिए निकला जब व्यापारी निकले तभी नेपानगर के रेलवे स्टेशन एरिया के पास ग्राम सिवल की ओर से आ रहा ट्रक और बाइक टक्कर हो गई. जिसमें मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति को हाथ-पैर में चोटें आई हैं. जिसका इलाज राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र नेपानगर में कराया.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल हुआ व्यक्ति ग्राम पंचयात नावरा का सहायक सचिव स्वप्निल पाटिल है. वहीं जिसकी मौत हुई है वो गांव की एक हार्डवेयर दुकान का संचालक पांडु है.