बुरहानपुर।जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला आया है. जिसमें घर से स्कूल जा रही छात्रा का उसके पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने अपहरण किया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.
पड़ोसी युवकों ने लूटी नाबालिग की आबरू, तीन गिरफ्तार - नेपानगर बलात्कार मामला
बुरहानपुर के नेपानगर थाना क्षेत्र में नाबालिक का अपहरण कर उसका बलात्कार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों को 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया.
घटना नेपानगर थाना इलाके की है, जहां छात्रा 16 अगस्त की सुबह स्कूल जाने के लिए अपनी नानी के घर से निकली. घर से निकलने के बाद पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने पीड़िता का पीछा किया और मौका मिलते ही उसका अपहरण कर जंगल की तरफ ले गए, जहां तीनों ने नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
जब नाबालिग ने परिजन को आप बीती सुनाई तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी दीपा डोडवे ने बताया कि आरोपियों पर अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मामल दर्ज कर लिया गया है.