बुरहानपुर। जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं नर्सिंग और पैरामेडिकल का कोर्स कर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भविष्य बनाने का सपना संजोए हैं, लेकिन इनकी उम्मीदों को मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की लचर व्यवस्थाओं ने रौंद दिया है.
नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र परीक्षा नहीं होने से हो रहे परेशान, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
परीक्षा के लिए भी छात्र-छात्राएं इधर से उधर भटक रहे हैं. परेशान छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कुलपति के नाम कलेक्टर उमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि बीएससी नर्सिंग, एमएससी और पैरामेडिकल कोर्स की परीक्षाओं का देर से आयोजन और परीक्षा परिणाम घोषित करने में भी अनावश्यक देरी से पहले ही छात्र एकेडमिक ईयर में एक साल पीछे हो चुके हैं. अब बाकी बचे कोर्स की परीक्षा के लिए भी छात्र-छात्राएं इधर से उधर भटक रहे हैं. परेशान छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कुलपति के नाम कलेक्टर उमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा.
छात्र अश्विन महाजन ने कहा कि जारी सत्र में यूनिवर्सिटी ने तीसरी बार परीक्षा की तिथि टाल दी है. बीएससी नर्सिंग के तृतीय वर्ष की पहले 15 फरवरी को परीक्षा होनी थी, जिसे टालते हुए तिथि 30 मार्च कर दी गई थी. एक बार फिर अब लोकसभा चुनाव के चलते करीब 3 माह के लिए परीक्षाएं टाल दी गई हैं, जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा है. वहीं कलेक्टर उमेश कुमार ने छात्र-छात्राओं द्वारा दिए गए ज्ञापन को कुलपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.