मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर : 20 देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

खकनार थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 20 देसी पिस्टल बरामद की हैं.

one-arrested-with-twenty-pistols
20 देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2019, 11:56 PM IST

बुरहानपुर। खकनार थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25(1-क), 25(1-ख) के तहत आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है.

20 देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तरणसिंह नामक व्यक्ति सेंट्रो कार से अवैध हथियारों का जखीरा ले जा रहा हैं, जिसके बाद ग्राम कारखेड़ा के पास घेराबंदी की गई और आरोपी को पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के पास से 20 देसी पिस्टल भी बरामद की हैं. वहीं अवैध हथियारों की खेप कहां से लाई और कहा सप्लाई की जानी थीं इसका खुलासा नहीं हो पाया है.बता दें कि खकनार थाना क्षेत्र का पाचौरी अवैध हथियार निर्माण के लिए जाना जाता है, और यहां के अधिकांश सिकलीगर इस पेशे से जुड़े हैं. पुलिस ने अवैध हथियारों की खेप ले जाने वाले आरोपी तरणसिंह को इससे पहले भी वर्ष 2015 में अवैध हथियार ले जाते पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details