बुरहानपुर।नेपानगर पुलिस को केबल चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. भातखेड़ा गांव से केबल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. केबल चोरों ने पूछताछ के दौरान खेतों से मोटरों के केबल चोरी करना कबूला किया है. चोरों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय पेश किया गया है.
नेपानगर पुलिस ने किया दो केबल चोरों को गिरफ्तार, चोरों ने कबूल किया गुनाह - केबल चोरी की शिकायत
बुरहानपुर में नेपानगर पुलिस ने खेतों से केबल चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
नेपानगर में पुलिस को लंबे समय से खेतों की मोटरों की केबल चोरी की शिकायतें मिल रही थी, जिससे नेपानगर एवं आसपास के किसान खासे परेशान थे. इसी के तहत नेपानगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने मुखबिरों के आधार पर चोरों की छानबीन की. इसी में बीच पुलिस को सफलता मिली.
पूछताछ में दोनों चोरों ने चोरी की वारदात कबूल कर लिया है. चोरों ने बताया कि वो दोनों रात के समय खेतों से केबल चोरी करते थे.चोरों ने सिवल, अंधारवाड़ी, भातखेड़ा गांव के खेतों से केबल चोरी करना स्वीकारा है.