मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोल कैश मामले में विधायक कास्डेकर का नाम, खुद पर लगे आरोपों को बताया निराधार - पोल कैश मध्य प्रदेश

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल मामले में कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं. वहीं नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर का नाम भी सीबीडीटी के छापे में मिली कमलनाथ सरकार की डायरी में उजागर हुआ है. विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

Nepanagar MLA Sumitra Devi Kasdekar is facing allegations of poll cash
फिर लेनदेन के आरोपों में घिरी नेपानगर विधायक

By

Published : Dec 19, 2020, 2:53 PM IST

बुरहानपुर।कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही लेन-देन के आरोपों से घिरी नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर अब भी बाहर नहीं निकल पा रही है. पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने उन पर लेन-देन कर पार्टी बदलने के आरोप लगाए थे. अब सीबीडीटी के छापे में मिली कमलनाथ सरकार की डायरी में उनका नाम सामने आने के कारण काले धन के लेन-देन के आरोप लग रहे है.

फिर लेनदेन के आरोपों में घिरी नेपानगर विधायक

यह भी पढ़ें:- आईटी छापों के दस्तावेज में कई बड़े चेहरे बेनकाब ! जांच की आंच में IAS-IPS लॉबी समेत बडे़ व्यापारी

राशि का नहीं किया लेनदेन, आरोपों को बताया निराधार

आयकर विभाग इस डायरी में मिले भाजपा और कांग्रेस के 50 से ज्यादा नेताओं और कुछ नौकरशाहों और उद्योगपतियों के खिलाफ कार्रवाई की भूमिका तैयार कर रहा है. बता दें कि इस डायरी में नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर का नाम सामने आने के बाद जिले की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. हालांकि विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कमलनाथ से ना तो किसी तरह की मांग की थी और ना ही कोई राशि का लेनदेन किया है. क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने के कारण पार्टी बदली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details