मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

#MPBSE2019: बुरहानपुर की साक्षी पटेल ने 496 अंक लाकर प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान

प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 12वीं और10वीं के परिक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद से सभी टॉपर्स के घरों-स्कूलों में बधाईयों का सिलसिला शुरु हो गया. प्रदेशभर में विभिन्न स्थान हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया है.

एमपी बोर्ड परिक्षा परिणाम

By

Published : May 15, 2019, 9:34 PM IST


बुरहानपुर। जिले के नेपानगर की साक्षी पाटील ने 10 वीं में 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. गौरव बारी ने 10वीं की परीक्षा परिणाम में 487 अंक प्राप्त कर जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल किया हैं. हरसूद उत्कृष्ट विद्यालय के संस्कार शुक्ला ने 12वीं की परिक्षा में कला संकामें प्रदेश में 94.8% हासिल कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. संस्कार ने अपनी सफलता का क्षेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है.

एमपी बोर्ड परिक्षा परिणाम


मंडला उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा गजाला अंजुम ने आठवां और श्रेयासा रजक और ईशा तिवारी ने प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है वहीं 12वीं में सेजल सिहारे ने 9 वां और आर्या पांडे ने दसवां स्थान हासिल किया है. कलेक्टर ने टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.


छतरपुर के लवकुश नगर में रहने वाली अदिति मिश्रा में12वीं की परीक्षा राज्य स्तरीय सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है. अदिति ने 12वीं के मैथ संकाय में 474 अंक हासिल किये है. खरगोन जिले के तुषार मांडगे ने कक्षा 12 की परीक्षा में 92 प्रतिशत हासिल कर टॉप किया है. वहीं कॉमर्स की छात्रा स्वाति दीपक यादव ने 90 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान पर रही है.


सतना के नवानिया गांव के अंकित पटेल पिता ठाकुर दीन पटेल ने शासकीय वेंकट क्रमांक एक विद्यालय से कला समूह में 466 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है. डिंडौरी के छात्र अमन बर्मन ने सबसे अधिक 484 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details