बुरहानपुर। जिले की रेणुका कृषि उपज मंडी में खरीदी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं और चने की खरीदी जारी है. इस साल कोरोना वायरस के बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण खरीदी केंद्रों पर पिछले सालों की तुलना में ज्यादा गेहूं संग्रहण हुआ है. जिसके चलते किसानों ने बड़ी मात्रा में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा है, अब तक 40 हजार क्विंटल गेहूं केंद्रों पर खरीदा जा चुका है.
दरअसल हर साल कम ही किसान खरीदी केन्द्रों पर गेहूं की फसल बेचते थे. इस साल कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन से बाहरी व्यापारी उपज नहीं खरीद पाए. न ही किसान बाहरी राज्य में फसल बेचने जा पाए, जिससे खरीदी केंन्द्रों पर बंपर आवक हो रही है. हर साल किसानों द्वारा या तो किसी व्यापारी या फिर महाराष्ट्र में गेहूं की उपज बेची जाती थी. वहीं सीमाएं बंद होने के चलते इस बार किसान अन्य राज्यों में फसल नहीं बेच पाए. यह वजह है कि मंडी में गेंहू की बंपर आवक हो रही है.
बीते वर्षों की तुलना में खरीदी केंद्रों पर ज्यादा हो रही आवक, 40 हजार क्विंटल गेहूं की हुई खरीदी
बुरहानपुर जिले में रेणुका कृषि उपज मंडी में खरीदी केन्द्रों पर फसल खरीदी जारी है. इस साल अब तक 40 हजार क्विंटल गेहूं केंद्रों पर खरीदा जा चुका है.
खरीदा 40 हजार क्विंटल गेहूं
बता दें कोरोना वायरस के चलते पहले तो कई दिनों तक मंडियां बंद थीं. वहीं कुछ दिनों बाद सरकार ने किसानों की समस्याओं को समझते हुए उपज खरीदने का निर्णय लिया और खरीदी केन्द्रों पर खरीदी शुरू कर दी.