मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेपानगर के बुधवारा बाजार में भूमाफिया का आतंक, व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में लगातार भू-माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसे में बुधवारा मार्केट हाईवे किनारे स्थित नगर पालिका द्वारा बनाए गए गार्डन पर भू-माफिया भंगार व्यापारी फकीरा खान ने कब्जा कर रखा है, जिसके विरोध में लोगों ने नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी और थाना प्रभारी जितेंद्र यादव को एक ज्ञापन सौंपा है.

Burhanpur
भू-माफिया भंगार व्यापारी

By

Published : Jan 30, 2021, 1:40 PM IST

बुरहानपुर। जिले में प्रशासन भू माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है. बीते पांच दशक से अपने खौफ के दम पर सरकारी जमीनों पर अपना कब्जा जमाए बैठे माफियाओं पर जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा हैं, लेकिन नेपानगर में इस प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

भूमाफिया का आतंक

नेपानगर में लगातार भू-माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. नगर के बुधवारा मार्केट हाईवे किनारे स्थित नगर पालिका द्वारा बनाए गए गार्डन पर भू-माफिया भंगार व्यापारी फकीरा खान ने जबरन अतिक्रमण कर रखा है. स्थानीय निवासियों को डरा धमका कर पूरे गार्डन परिसर के चारों ओर भंगार का टूटा फूटा सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है. गार्डन परिसर पर हुए अतिक्रमण को लेकर मार्केट के व्यापारी संघ ने मोर्चा खोला और इस मामले में कार्रवाई के लिए नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी और थाना प्रभारी जितेंद्र यादव को एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौंपते लोग

शिवराज सरकार द्वारा भूमाफियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन नेपानगर में इस प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही. बुधवारा मार्केट में नपा द्वारा बनाया जा रहे गार्डन पर भूमाफिया भंगार व्यापारी ने गुंडागर्दी कर कब्जा कर लिया, वहीं वार्ड के लोगों के इस बात का विरोध करने पर वो गुंडागर्दी करता है. व्यापारी ने टीन के पत्रों को लगाकर क्षेत्र में अतिक्रमण कर लिया है, जिस जगह अतिक्रमण है वहां से आने जाने का रास्ता है जिससे कॉलोनी से निकलने वाले लोगों को हाइवे से गुजरने वाले वाहन नजर नहीं आते, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं.

वार्ड के पार्षद ज्ञानेश्वर महाजन ने बताया कि भंगार व्यापारी का अतिक्रमण जल्द हटाया जाना चाहिए, भंगार व्यापारी वार्ड वासियों से गुंडागर्दी करता है. इस संबंध में नेपानगर थाना प्रभारी और सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details