मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेपानगर पालिका की महिला सफाईकर्मी निभा रहीं दोहरी जिम्मेदारी - कोरोना

बुरहानपुर के नेपानगर में प्रशासन द्वारा जनता रसोई चलाई जा रही है. जिसमें गरीब, बेसहारा, असहाय बुजुर्गों को लिए दो वक्त का भोजन दिया जा रहा है. वहीं नगर पालिका की महिला सफाईकर्मी अपनी दोहरी जिम्मेदारी निर्वहन कर रही हैं.

Janata Rasoi is being run by the administration in Napanagar, Burhanpur
महिला सफाईकर्मी निभा रहीं दोहरी जिम्मेदारी

By

Published : Apr 30, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:47 PM IST

बुरहानपुर। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, इस लॉकडाउन में जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस, डॉक्टर और सफाई कर्मचारी ड्यूटी कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो चौबीसों घंटे ड्यूटी दे रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनता को निजात दिला सकें. नेपानगर नगर पालिका की महिला सफाईकर्मी दोहरी जिम्मेदारी निर्वहन कर रही हैं. कोरोना वायरस की महामारी के बीच यह महिला कर्मचारी सुबह से देर शाम तक अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरे नगर को स्वच्छ करने का काम कर रही हैं. इसके अलावा यह महिला कर्मचारी नेपानगर में चलाई जा रहीं जनता रसोई में भी सहयोग दे रहीं हैं.

महिला सफाईकर्मी निभा रहीं दोहरी जिम्मेदारी

गरीब परिवारों की मुसीबत और ज्यादा बढ़ चुकी है, जिनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए नेपानगर में प्रशासन के साथ मिलकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने राजनीति से हटकर जनता रसोई की शुरुआत की, इस रसोई में गरीब, बेसहारा, असहाय बुजुर्गों के लिए दो वक्त का भोजन मुहैया कर गरीबों की भूख मिटाई जा रही है. यह जनता रसोई नेपानगर के रेलवे गेट के पास स्थित गुरुद्वारा परिसर में संचालित की जा रही है. जहां सभी राजनीतिक दल के लोग, राजनीति की रोटी सेंकने की जगह अब गरीबों के लिए रोटी सेंकने में जुटे हुए हैं. इनका साथ नगर के युवा दे रहे हैं, जो बिना स्वार्थ के इन गरीब लोगों के लिए भोजन बनाने का काम कर रहे हैं, ताकि इस संकट की घड़ी में उन गरीब और असहाय व्यक्ति को दो वक्त की रोटी मिले.

इस जनता रसोई में नगर सभी लोग अपने-अपने तरीके से श्रम दान दे रहे हैं, कोई अनाज, तो कोई नगद राशि, तो कोई अपना योगदान दे रहा है, इसके साथ ही अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने गए परिवारों जो लॉकडाउन में अपने प्रदेश की ओर रेलवे लाइन से पैदल आ रहे हैं उनके लिए भी नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद और सीएमओ नाश्ते का पैकेट बनाकर रख रहे हैं.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details